कोरबा. दर्री क्षेत्र में स्थित HTPS प्लांट के स्विच यार्ड में आग लग गई. यहां आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही आग की लपटें देखी जा सकती थी और कई किलोमीटर तक आग का धुआं देखा जा रहा था.
आगजनी की घटना में कंपनी के ट्रांसफार्मर में आग लगी है और कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है. HTPS यानी हसदेव ताप पावर स्टेशन, जो कि बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी है. आगजनी की घटना के बाद दमकल की टीम ने इस भीषण आग पर बड़ी मशक्कत कर काबू पा लिया है.