देश के संविधान के शिल्पकार थे बाबा साहब अम्बेडकर : डॉ. सुरेश देवांगन, देवरी और अमरुआ में जयंती समारोह आयोजित

जांजगीर-चाम्पा. बाबा साहब अम्बेडकर ने असमानता, छुआछूत, शोषण तथा ऊंच नीच के खिलाफ काम किया है और देश के संविधान के वे शिल्पकार रहे।



उक्त बातें जिले के समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने देवरी और अमरुआ गांव में आयोजित भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा। इस दौरान उन्होंने बाबा साहब के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder : 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर पहुंची अकलतरा पुलिस, तफ्तीश में जुटी...

इस अवसर पर अमरुआ गांव के युवा सरपंच मुकेश सागर, देवरी के सरपंच मनीष केंवट, डॉ कैलास बरेठ, डॉ भंजय गबेल, डॉ रवि प्रधान, डॉ पॉल, डॉ रामदयाल यादव,डॉ लोमस यादव समेत ग्रामीण, जनप्रतिनिधिगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

error: Content is protected !!