Champa News : कोसमन्दा गांव में जन जागरूकता और प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन, एसपी विजय पांडेय हुए शामिल

जांजगीर-चाम्पा. कोसमन्दा गांव में जन जागरूकता और प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एसपी विजय पांडेय शामिल हुए. यहां एसपी द्वारा नशापान के दुष्प्रभाव से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई, वहीं 10वीं-12वीं बोर्ड के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया. इस दौरान कोसमन्दा गांव में महिला कमांडो का गठन कर महिलाओं को टोपी और सिटी का वितरण कर लोगों को जागरूक करने प्रोत्साहित किया गया.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : आमनदुला गांव में चोरी की नीयत से घर में घुसा चोर, घरवालों ने आरोपी चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड में

इस अवसर पर एसपी विजय पांडेय ने कहा कि गांवों में जन जागरूकता का कार्यक्रम होने चाहिए, ताकि लोगों के साथ युवा पीढ़ी को को नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी हो. साथ ही, महिलाओं के सजग होने से गांवों में नशापान में जरूर कमी आती है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!