जांजगीर-चाम्पा. चांपा के सिवनी-बहेराडीह गांव के जमड़ी नाला के पुल के ऊपर पानी आ गया है और पुल से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है. इससे मार्ग में आवागमन बंद है. जान जोखिम में डालकर पुल को लोग पार कर रहे हैं और मौके पर पुलिस बल तैनात नहीं है. इससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. पुल पर अभी भी पानी बह रहा है और 24 घण्टे से मार्ग पर आवागमन बंद है.
आपको नता दें, लगातार बारिश के बाद इस पुल के ऊपर पानी आ जाता है और लोगों को पानी होती है, क्योंकि पुल की ऊंचाई कम है और हर साल लोगों की मुसीबत बढ़ जाती है.