Sakti Arrest : ट्रैक्टर एवं ट्यूबवेल की बैटरी की चोरी करने वाले 2 आरोपी और एक खरीददार को नगरदा पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

सक्ती. नगरदा पुलिस ने ट्रैक्टर एवं ट्यूबवेल की बैटरी की चोरी करने वाले 2 आरोपी राहुल सिदार, प्रेम दास महंत और खरीददार प्रेमशंकर गोंड़ को गिरफ्तार किया हैं और तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, पतेरापाली गांव के राकेश खैरवार ने बताया कि पंचायत की तरफ से लगे ट्यूबवेल की बैटरी को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी. इसके अलावा गांव के तारा सिंह नेताम, संतोष दास मानिकपुरी, देव सिंह गोंड़, संतोष पैकेरा के ट्रैक्टर की 4 नग बैटरी कुल 5 नग बैटरी की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली थी. इस तरह अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

जांच के दौरान पुलिस को बैटरी की चोरी करने वाले आरोपी राहुल सिदार, प्रेम दास महंत से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि चोरी की बैटरी को गांव के प्रेमशंकर गोंड़ को 4 हजार रुपये बेचकर 2-2 हजार को आपस में बांट लिए थे. पुलिस ने आरोपी खरीददार प्रेम शंकर गोंड़ और बैटरी की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों से बिक्री के 5 सौ रुपये को भी जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  गोयल TMT ने रचा कीर्तिमान, रायपुर में लगाया भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

error: Content is protected !!