जांजगीर-चांपा. चोरहा देवरी गांव में सांप के डसने से युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजन को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार, छतराम केंवट घर में था. इस दौरान जहरीले सांप ने छतराम केंवट को डस लिया है. इसके बाद परिजन घायल को कैथा गांव लेकर गए, जहां ठीक नहीं होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए. फिर छतराम केंवट की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजन को सौंप दिया है.