Champa Temple Thief : चाम्पा के गणेश मंदिर में चोरी, शातिर तरीके से पहुंचे चोर, CCTV में 3 चोर कैद, पुलिस कर रही तफ्तीश…

जांजगीर.-चाम्पा. चाम्पा स्थित गणेश मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. वह गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन. चोरों ने दान पेटी को तोड़कर चोरी की है. CCTV में 3 बदमाश कैद हुए हैं. मंदिर के गेट के ऊपर लगे स्वास्तिक को काटकर 1 चोर भीतर गया था और 2 चोर बाहर थे.



गणेश मंदिर में चोरी की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और CCTV के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. जिस तरह चोरी की घटना हुई है, उससे लग रहा है कि पहले चोरों ने रेकी की है, फिर चोरी की है. फिलहाल, दानपेटी में कितनी रकम थी, यह पता नहीं चला है. पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : 8 हजार के पटाखा के साथ महिला कोटमीसोनार गांव से गिरफ्तार, विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

error: Content is protected !!