जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के खैरताल गांव में डायल 112 की गाड़ी के कांच को पत्थर मारकर तोड़ने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और उसकी तलाश कर रही है. आरोपी की पहचान करने पुलिस द्वारा CCTV खंगाला जा रहा है.
दरअसल, डायल 112 की टीम खैरताल गांव की ओर गई थी और प्रसव के मरीज को नवागढ़ अस्पताल ला रही थी. इस दौरान खैरताल गांव में चौक के पास एक युवक, बाइक को सड़क पर खड़ी किया था. उसे बाइक को हटाने के लिए कहने वह आक्रोशित हो गया और गाली-गलौज की. इसके बाद शासकीय कार्य में बाधा डाला.
गाड़ी में प्रसव की मरीज थी, इसलिए डायल 112 की टीम आगे बढ़ी, लेकिन सिरफिरे युवक ने गाड़ी के कांच को पत्थर मारकर तोड़ दिया. मामले में नवागढ़ पुलिस ने डायल 112 के ड्राइवर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और उसकी पहचान करने जुटी है. इसके बाद, आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.