सक्ती. चंद्रपुर पुलिस ने मासूम नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी दिनेश सारथी को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी दिनेश सारथी के खिलाफ BNS की धारा 75 (1), पॉक्सो एक्ट 12, 8 के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस के मुताबिक, थाना क्षेत्र की पीड़िता महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग लड़की को दिनेश सारथी, गलत तरीक़े से छूकर छेड़छाड़ करता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया था. इधर, चंद्रपुर पुलिस ने आरोपी दिनेश सारथी को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.