सक्ती. डभरा थाना के फगुरम चौकी क्षेत्र के सुखदा चौक के पास कार की ठोकर से बाइक सवार पंचायत सचिव जीवन लाल कुर्रे की मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में कार क्रमांक CG 15 EA 6731 के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. मृतक पंचायत सचि,व घिवरा गांव का रहने वाला था.
पुलिस के मुताबिक, शुभम कुर्रे ने बताया कि उसके पिता जनपद पंचायत मालखरौदा में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ थे. घिवरा गांव से आना-जाना करते थे. सौरभ ने उसे फ़ोन करके बताया कि सुखदा चौक के पास तेज रफ्तार कार की ठोकर की वजह से उसके पिता जीवन लाल कुर्रे को गंभीर चोट आई है. घायल उसके पिता को इलाज के लिए डभरा अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस ने ठोकर मारने वाले कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.