JanjgirChampa Big News : 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने की शिकायत के बाद हुई FIR, शिवरीनारायण पुलिस ने 2 आरोपी को हिरासत में लिया…

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने की शिकायत 6 लोगों ने एसपी से की थी. मामले की शिकायत के बाद एसपी विजय पांडेय ने चाम्पा एसडीओपी यदुमणि सिदार को जांच के निर्देश दिए थे. शिकायतकर्ताओं को अलग-अलग तरह से झांसा लेकर करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया गया है. ठगी के इस बड़े कारनामे को एक ही परिवार के कई सदस्यों द्वारा मिलकर अंजाम देने का आरोप है. इधर, मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने एफआईआर के बाद आरोपी भूपेंद्र साहू, उसके बेटे हिरेन्द्र साहू को हिरासत में ले लिया है.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

दरअसल, शिवरीनारायण क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के लोगों को बिलारी गांव के भूपेंद्र साहू, उसके बेटे हिरेन्द्र साहू और परिवार के अन्य सदस्यों ने जमीन खरीदी-बिक्री, शेयर मार्केट और अपनी दुकान समेत अन्य जगहों पर रुपये लगाने और लाभ दिलाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने का आरोप है. मामले में कार्रवाई करने एसपी से शिकायत भी हुई थी. भीम आर्मी के दीपक मनहर के साथ शिकायतकर्ता, एसपी ऑफिस पहुंचे थे.

एसपी से हुई शिकायत के मुताबिक, मेंहदी गांव के रामकुमार रोहिदास से 1 करोड़ 90 लाख, बिलारी गांव के रोहित साहू, से 22 लाख, राजेश साहू से 1 करोड़ 88 लाख, पकरिया गांव मिथिलेश साहू से 30 लाख, छोटेलाल यादव से 4 करोड़ 73 लाख और बरपाली गांव के लेखराम साहू से 2 करोड़ 50 लाख 27 हजार रुपये धोखाधड़ी करने का आरोप है. शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि ऑनलाइन और नगद में रुपये दिए गए हैं. उन्हें शुरू में कुछ रुपये दिए गए, फिर बंद कर दिया गया और रुपये मांगने पर धमकाया जाता था. गाली-गलौज और मारपीट करने का भी आरोप है.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!