जांजगीर-चाम्पा. नैला में बाजार के पास डायल 112 की गाड़ी में तोड़फोड़ और आरक्षक के हाथ को दांत से काटने वाले आरोपी 2 सगे भाई सुदर्शन सूर्यवंशी और शिव सूर्यवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.




दरअसल, नैला में बाजार के पास लोगों से गाली-गलौज की सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची थी, जहां बदमाशों ने डायल 112 के आरक्षक से भी गाली-गलौज की और फिर डायल 112 की गाड़ी में एक बदमाश सुदर्शन सूर्यवंशी ने ईंट फेंक दिया.
इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. मामले में आरक्षक राहुल सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर नैला उपथाना की पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था. फिर आरोपी दोनों सगे भाई सुदर्शन सूर्यवंशी, शिव सूर्यवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.






