रायपुर. कांग्रेस विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के बेटे अमन मंडावी की आज कुछ युवकों ने मारपीट कर दी. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने चार आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची हुई है. घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की देर रात पीड़ित अमन मंडवी अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहा था. इस दौरान खम्हारडीह शंकर नगर इलाके के इंडियन चिल्ली पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलाने के लिए रूका. तभी वहां मौजूद 8 से 10 युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी युवकोें ने अमन मंडावी की हाथ मुक्कों से जोरदार पिटाई कर दी. बदमाशों द्वारा किये गये हमले में विधायक पुत्र के सिर, हाथ में चोट आई है.
घटना के बाद पीड़ित अमन मंडावी खम्हारडीह थाने पहुंचा और इसकी शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में रायपुर शहर एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.