जांजगीर-चाम्पा. धर्म एवं अध्यात्म की पावन धरा शिवरीनारायण में श्री सीताराम विवाह महोत्सव 8 दिसंबर को मनाया जाएगा.
श्री शिवरीनारायण मठ मंदिर में प्रति वर्षानुसार 8 दिसंबर तदनुसार माघ शुक्ल पक्ष पंचमी को श्री सीताराम विवाह महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जावेगा, इसके लिए तैयारी प्रारंभ हो चुकी है। इस अवसर पर शाम 4 बजे शिवरीनारायण मठ से धूमधाम के साथ भगवान श्री सीताराम जी की बारात शोभा यात्रा के रूप में नगर भ्रमण के लिए निकाली जावेगी, जो विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए शाम 6:00 बजे मठ मंदिर पहुंच करके वैवाहिक मंच में परिणित होगा, यहां विधि पूर्वक भगवान का विवाह उत्सव मनाया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि शिवरीनारायण मठ में हर वर्ष संगीतमय श्री राम कथा एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन होता है किंतु कोरोना संक्रमण काल के कारण यह विगत वर्ष से प्रभावित हुआ है, केवल विवाह पंचमी को श्री सीताराम विवाह महोत्सव ही आयोजित हो रहा है. यह आयोजन 8 दिसंबर को संपन्न होगा, जिसमें श्री शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास और संत महात्माओं, श्रद्धालुजन एवं नगर वासियों सहित विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।