जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के बनारी गांव में एनएच-49 पर बड़ा हादसा हुआ है और 3 युवकों की मौत हो गई है.
सिटी कोतवाली थाने के टीआई उमेश साहू ने बताया कि घटना रात करीब 12 बजे की है. बनारी गांव में धान से लदे ट्रक से बाइक टकराई है और तीनों युवकों की मौत हो गई है. तीनों युवकों की अभी पहचान नहीं हुई है.घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और तीनों मृत युवकों के शव को मर्च्युरी में रखवाया गया है. फिलहाल, युवक कहां के हैं और कहां जा रहे थे, यह पता नहीं चल सका है. मामले में जांच की जा रही है.
साल के पहले दिन ही हुआ बड़ा हादसा
साल 2022 के पहले दिन ही बड़ा हादसा हुआ है और 3 युवकों की मौत हुई है. नए साल के आगमन पर जहां लोग खुशियों में डूबे हैं, इन युवकों के परिवार वालों के लिए साल 2022, मातम लेकर आया है.