आंगनबाड़ी भवन में कार्यकर्ता ने फांसी लगाकर खुदकुशी की, जांच में जुटी पुलिस, कारण अज्ञात

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के धनगांव में आंगनबाड़ी भवन में कार्यकर्ता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. खुदकुशी के कारण का पता नहीं चला है. मृतका का नाम फूलवन्ती बाई था. घटना की सूचना के बाद पुलिस पहुंची और शव को पंचनामा कर नीचे उतरवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. पुलिस ने परिजन का बयान लिया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.
[su_heading size=”16″]इन्हें भी देखें…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/PEceUcuXjN0″ title=”इन्हें भी देखें…”]



error: Content is protected !!