जांजगीर. जैजैपुर पुलिस ने चोरी के मामले में नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार किया, आरोपियों से 5 मोबाइल बरामद, एक अन्य आरोपी फरार, मोबाइल दुकान से हुई थी चोरी

जांजगीर-चाम्पा. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजकुमार चंद्रा पिता भरत लाल चंद्रा उम्र 23 वर्ष नगर पंचायत जैजैपुर वार्ड क्रमांक 10 का थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शासकीय अस्पताल जैजैपुर के सामने आमापाली काम्पेलेक्स में राज मोबाईल शॉप है कि 19.01.2022 के रात्रि करीबन 08.00 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था.



20.01.2022 के रात्रि करीबन 02.40 बजे गांव का संजय कुमार चंद्रा एवं प्रार्थी का जीजा फोन कर के बताया कि तेरे मोबाईल दुकान में चोरी हो गया है तब यह जाकर दुकान में देखा तो मोबाईल (1) रियल मी C11 टच मोबाईल 1 नग, (2)रेडमी 9A 01 नग, (3)रेडमी Not11 01 नग, (4)आईटेल विजन 1Pro 01 नग, (5)पोको C3 01 नग एवं ग्राहक लोग बनवाने दिये (1)पोको कंपनी का 1नग, (2) इनफिनिक्स कंपनी का 1नग, (3)माईक्रोमेक्स कंपनी का 1 नग, तीनों टच स्क्रीन खराब हालत में कीमती करीबन 50900/- रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 10/22 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक पल्लव(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी(रा.पु.से.) के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन में तत्काल गिरफ्तारी हेतु आदेश प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नार्दन खुंटे पिता हिरालाल उम्र 19 साल साकिन खरवानी बेलादुला एवं एक अन्य अपचारी बालक को पूछताछ करने पर बताये कि अपने एक और साथी भानूराज टण्डन उर्फ भातपरही के साथ तीनो एक मो.सा. हिरो पैशन प्रो क्रमांक CG12AD8176 से आकर आमापाली काम्पलेक्स के राज मोबाईल दुकान में घुसकर मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : पटाखे फोड़ने से मना किया तो कर दिया मर्डर, 2 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव का मामला...

जिनका कथन दर्ज कर उसके निशानदेही पर चोरी के मशरूका मोबाईल (1) रियल मी C11 टच मोबाईल 1 नग, (2)रेडमी 9A 01 नग, (3)रेडमी Not11 01 नग, (4)आईटेल विजन 1Pro 01 नग, (5)पोको C3 01 नग एवं ग्राहक लोग बनवाने दिये (1)पोको कंपनी का 1नग, (2) इनफिनिक्स कंपनी का 1नग, (3)माईक्रोमेक्स कंपनी का 1नग एवम 02 अन्य मोबाइल कीमती करीबन 50900/- रूपये बरामद कर जप्त किया गया है विवेचना से आरोपीगण नार्दन खुंटे पिता हिरालाल उम्र 19 साल साकिन खरवानी बेलादुला एवं एक अन्य अपचारी बालक के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से 20.01.2022 करे कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के एक अन्य आरोपी भानू राज टण्डन उर्फ भातपरही घटना के बाद से फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!