BIG NEWS : जांजगीर. चन्द्रपुर क्षेत्र में लोन दिलाने के नाम पर 20-25 लोगों से 2 लाख की ठगी, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी चैनसिंह श्रीवास ग्राम बिनोधा व ग्रामवासियों द्वारा थाना चन्द्रपुर में शिकायत दिया गया था कि आरोपी महिला अरुणा गुप्ता द्वारा विभिन्न बैंको में लोन दिलाने के एवज में ग्राम बिनोधा के 25 से 30 लोगो से 2000 और 5000 रु लेकर धोखाधडी कर लाभ अर्जित करने के लिये कुल 2 लाख रूपये की ठगी की है. उसने न ही लोन दिलाई है, ना पैसा वापस कर रही है कि शिकायत जांच पर धारा 420 भादवि का अपराध घटित पाये जाने से अपराध क्रमांक 140 / 2021 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ( भा ० पु ० से ० ) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ( रा ० पु o से ० ) के द्वारा मामले में त्वरीत कार्यवाही करने का निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी बी . एस . खुंटिया ( रा 0 पु 0 से 0 ) के मार्गदर्शन पर त्वरीत कार्यवाही करते विवेचना दौरान आरोपी महिला अरूणा गुप्ता पति जनकराम गुप्ता उम्र 45 साल साकिन कोडपाली थाना पुसौर जिला रायगढ़ ( छ.ग. ) को आज दिनांक 29.01.2022 के 14:30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर आरोपिया से घटना में प्रयुक्त स्कूटी CG13AB7457 को जब्त कर आरोपी महिला अरूणा गुप्ता को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने करने वाला मुख्य आरोपी युवक सहित सहयोग करने वाले माता-पिता गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर, पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक देवेश सिंह राठौर , उनि लक्ष्मण खुटे , आरक्षक राजेन्द्र वारेन , मआर . शीला कश्यप , सैनिक मनताज कवंर का योगदान रहा.

error: Content is protected !!