Gambler Arrest : जैजैपुर क्षेत्र में जुआ खेलते 8 जुआरी गिरफ्तार, पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर पुलिस ने कांशीगढ़ गांव में दो जगह पर जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और चारों जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि कांशीगढ़ गांव में कई जगहों पर जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ने पानी टंकी के पास दबिश दी और जुआरी हुलाशराम चन्द्रा, समारू साहु, सन्तोष लहरे, ओमप्रकाश साहू, भरतलाल लहरे और प्रीतम साहू को पकड़ा. पुलिस ने 6 जुआरियों से 16 सौ 70 रुपये जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : छग के कई जिलों की पुलिस को छकाता रहा शातिर महाठग, 20 से ज्यादा ठगी की, आखिरकार अब पहुंचा सलाखों के पीछे... डिटेल में पढ़िए...

इसी तरह गांव के ही गढ़ के पास जुआ खेलते जुआरी संतोष दास महन्त और रवि कुमार साहू को गिरफ्तार किया है और इन दोनों जुआरी से पुलिस ने 14 सौ 20 रुपये जब्त किया है.

error: Content is protected !!