जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के हेड़सपुर गांव के पास नहर में एक शख्स की तैरती लाश मिली है. फिलहाल, मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और तफ़्तीश कर रही है.
हेड़सपुर गांव के पास नहर में लाश तैरती हुई लोगों ने देखा. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल, मृतक शख्स की अभी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है.