WagonR को पछाड़ Maruti की ये कार बनी No.1, Top-10 में कंपनी की 7 कारें

मारुति सुजुकी इंडिया की कारें देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं. तभी तो फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली (Best Selling Cars February 2022) टॉप-10 कारों में से 7 पर कंपनी की कारों ने कब्जा जमाया है. वहीं नंबर-1, 2 और 3 पर भी कंपनी की ही कारें हैं.



 

Swift ने WagonR को पछाड़ा
जनवरी में मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी. लेकिन फरवरी में मारुति की ही दूसरी कार मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) नंबर-1 पर रही है. फरवरी 2022 में इसकी 19,202 यूनिट बिकी हैं. हालांकि ये फरवरी 2021 की 20,264 यूनिट की सेल से कम है.
दूसरे नंबर पर मारुति डिजायर (Maruti Dzire) रही है. इसकी फरवरी में 17,438 यूनिट बिकी हैं. जबकि मारुति वैगनआर इस बार सेल के मामले में तीसरे नंबर पर रही है. इसकी 14,669 यूनिट बिकी हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

मारुति की ये कारें टॉप-10 में शामिल
फरवरी 2022 की टॉप-10 कारों में बलेनो (Baleno) 12,570 यूनिट की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर, अर्टिगा (Ertiga) 11,649 यूनिट की बिक्री के साथ छठे स्थान पर, ऑल्टो (Alto) 11,551 यूनिट के साथ सातवें स्थान पर और सेलेरियो (Celerio) 9,896 यूनिट के साथ नौवें नंबर पर रही है.
Nexon सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV
देश की टॉप-10 कारों में  टाटा नेक्सन (Tata Nexon) 5वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. इसकी 12,259 यूनिट की बिक्री हैं और इसी के साथ ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी (SUV) है. वहीं 10,212 यूनिट की सेल के साथ हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) आठवें स्थान पर और 9,606 यूनिट के साथ हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) 10वें स्थान पर है. इसी के साथ Hyundai Creta ने फिर से टॉप-10 में वापसी की है

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!