Police Action : पामगढ़ पुलिस ने सट्टा-पट्टी के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया, नगद रकम भी जब्त

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने चंडीपारा के उरैहा में सट्टा-पट्टी और नगद रकम के साथ आरोपी युवक बाल गोविंद भार्गव को गिरफ्तार किया है.



दरअसल, पुलिस को मुखबिर से पता चला कि एक व्यक्ति सट्टा खेला रहा है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी और कागज में 36 सौ 50 रुपये की सट्टा-पट्टी लिखा हुआ बरामद किया. यहां 750 रुपये भी पुलिस ने जब्त किया है. मामले में पुलिस ने जुआ एक्ट की धारा 4 के तहत जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief Arrest : घर अंदर घुसकर पिकअप की चोरी का प्रयास करने वाले नाबालिग बालक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, कुछ दिनों पहले उसी घर से ट्रैक्टर की बैटरी की थी चोरी, बाइक और चोरी की बैटरी जब्त, तीनों आरोपी एक साथ चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम

error: Content is protected !!