होली से पहले यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, 34 ट्रेनें रद्द, तीन महीने पहले से बुक करवाए टिकट हुए रद्द

रायपुर: त्योहारी सीजन में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। क्योंकि इस बार दुर्ग रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल से चलने वाली लगभग 34 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। तीसरी लाइन का काम चल रहा है और यही वजह है कि एक लंबे समय से लगातार ट्रेनें प्रभावित हैं लगातार कुछ कुछ दिनों के लिए कई ट्रेनें रद्द कर दी जा रही है क्योंकि होली आने वाली है ऐसे में यात्रियों की संख्या बेहद अधिक होती है कई महीनों पहले से इसके लिए बुकिंग करवाई जाती है।



 

लेकिन अब अचानक ट्रेन रद्द होने के बाद जिन यात्रियों के पास कंफर्म टिकट थी उनके लिए भी परेशानी बढ़ गई है रिजर्वेशन काउंटर से तत्काल टिकट भी नहीं मिल रहा है। उत्तर भारत की ओर सफर करने वाले यात्रियों से ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं। ये ट्रेन हो रही रद्द 07-09 मार्च तक रेल गाड़ियों का परिचालन रहेगा प्रभावित तीसरी रेल लाइन में नॉन इंटरलॉकिंग के मेंटनेंस की वज़ह से रायपुर से जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द। आधे दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन रहेगा।

 

 रद्द होने वाली गाडियाँ
07 से 13 मार्च, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 08741
दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी 07 से 13 मार्च
2022 तक गोंदिया से चलने वाली 08743 गोंदिया-ईतवारी मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
07 से 13 मार्च 2022 तक ईतवारी से चलने वाली 08744 ईतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
07 से 13 मार्च, 2022 तक गोंदिया से चलने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
09 से 12 मार्च, 2022 तक तुमसर रोड से चलने वाली 07811 तुमसर रोड-तिरोडी डेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
09 से 12 मार्च, 2022 तक तिरोडी से चलने वाली 07812 तिरोडी-तुमसर रोड डेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
08 से 12 मार्च, 2022 तक बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।
08 से 12 मार्च, 2022 तक इतवारी से चलने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।
08 से 12 मार्च, 2022 तक इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।
08 से 11 मार्च, 2022 तक गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।

error: Content is protected !!