Arrest Jail : देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई, बाराद्वार का मामला

जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार से 32 पाव देशी शराब के साथ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है.



मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम गस्त के लिए रवाना हुई थी और पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बाराद्वार में एक व्यक्ति बैग में देशी शराब रखा हुआ है.

मुखबिर के बताए अनुसार पुलिस टीम ने श्यामकुमार सूर्यवंशी से पूछताछ की तो पता चला कि श्यामकुमार सूर्यवंशी, हनुमंता गांव का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के बैग की तलाशी ली और आरोपी श्यामकुमार सूर्यवंशी के बैग से पुलिस टीम को 32 पाव देशी शराब मिली. पुलिस ने उससे शराब का रसीद दिखाने को कहा तो शराब का रसीद नहीं दे सका. पुलिस ने आरोपी से 32 पाव देशी शराब को जब्त किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

error: Content is protected !!