जांजगीर-चाम्पा. सक्ती थाना क्षेत्र के नवापारा कला गांव में शादी समारोह के दौरान 4 लोगों ने शराब की मांग की थी. शख्स ने शराब देने से मना किया तो चारों आरोपियों ने मिलकर शख्स से गाली-गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है और आगे जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, लोचन पटेल ने सक्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने बुआ के घर शादी समारोह में गया हुआ था और शादी समारोह में छोटू बसोड़, प्रहलाद बसोड़, तोरन पटेल, प्रेम गोस्वामी आए हुए थे एवं लोचन पटेल से शराब की मांग कर रहे थे. लोचन पटेल ने शराब देने से मना किया तो चारों आरोपियों ने लोचन पटेल से गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी, जिसकी रिपोर्टलोचन पटेल ने दर्ज कराई है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.