जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर थाना क्षेत्र के हाथीटिकरा गांव में तालाब में नहाने पहुंची 6 साल की दो बच्चियों में से एक की मौत हो गई, वहीं दूसरी को ईलाज जिला हॉस्पिटल से बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। दोनों बच्चियों को गांव के एक युवक ने जब डूबते देखा, तब जाकर बचाया, मगर जिला हॉस्पिटल लाने पर एक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरी बच्ची का ईलाज जारी है। घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और वे सदमे में हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर थाना क्षेत्र के हॉथीटिकरा गांव की दो बच्चियां आस्था यादव पिता विजय यादव उम्र 6 वर्ष निवासी केवा, जो कि अपने मामा के घर आई थी और विनीता यादव पिता दिनेश यादव निवासी हाथीटिकरा उम्र 06 वर्ष, दोनो रिश्ते में ममेरी बहनें घर के पास के डबरी तालाब में खेलते-खेलते नहाने चली गईं. नहाने के दौरान दोनो बच्चियां गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी।
दोनों के चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव का ही युवक आशीष पटेल ने दोनों को गहरे पानी से निकाला और पुलिस की डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुॅची डायल 112 की टीम की मदद से दोनों बच्चियों को जांजगीर जिला हॉस्पिटल लाया गया, जहां आस्था यादव को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं दूसरी बच्ची विनीता यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर रिफर किया गया है।