Student Protest : जांजगीर. छात्राओं के चक्काजाम के बाद स्कूल पहुंचे एसडीएम और डीईओ, छात्राओं को मिला आश्वासन

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर ब्लॉक के कोटेतरा गांव के कन्या मिडिल स्कूल की छात्राओं के चक्काजाम के बाद सक्ती एसडीएम और डीइओ, स्कूल पहुंचे और छात्राओं के साथ ही अभिभावकों से चर्चा की. अफ़सरों ने नवीन भवन निर्माण का आश्वासन दिया है.



दरअसल, कन्या मिडिल स्कूल का पुराना भवन काफी जर्जर हो गया है. छात्राओं और अभिभावकों ने कन्या मिडिल स्कूल के लिए नवीन भवन स्वीकृति के लिए कई बार मांग की और ज्ञापन सौंपा था, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए तख्ती लेकर बाराद्वार-हसौद मार्ग पर दतौद चौक पर चक्काजाम किया था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

इसके बाद सक्ती एसडीएम रेना जमील और डीईओ बीएल खरे, स्कूल पहुंचे. यहां अधिकारियों ने छात्राओं और अभिभावकों से चर्चा की, जहां छात्राएं नवीन भवन के लिए अड़ी थी. बाद में, अफसरों ने आश्वासन दिया कि नवीन भवन स्वीकृत कराया जाएगा. फिलहाल, छात्राएं जहां अभी पढ़ रही हैं, वहीं पढ़ाई करेंगी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : कलेक्टर ने पटवारियों के विरुद्ध जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश

error: Content is protected !!