8 और 9 अप्रैल को जांजगीर-चाम्पा जिले के प्रवास पर रहेंगे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त, जानिए पूरा शेड्यूल…

जांजगीर चांपा. विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, 8 और 9 अप्रैल को जिले के भ्रमण पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
वे 8 अप्रैल को सायं 7:00 बजे स्पीकर हाउस रायपुर से प्रस्थान कर रात्रि 9:00 बजे शिवरीनारायण पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि 9:30 बजे शिवरीनारायण से प्रस्थान कर रात्रि 10:00 बजे खोखरा पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 10:30 बजे खोखरा से प्रस्थान कर 11:00 बजे सारागांव आएंगे। रात्रि विश्राम सारा गांव में करेंगे।



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

9 अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे सारागांव से प्रस्थान कर 11:30 बजे उनका सक्ती आगमन होगा यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद दोपहर 1:00 बजे सक्ती से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे अड़भार पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2:00 बजे अड़भार से प्रस्थान कर 2:45 बजे शिवरीनारायण पहुंचेंगे वे शिवरीनारायण में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। सायं 4:00 बजे शिवरीनारायण से प्रस्थान कर सायं 6:00 बजे चंद्रपुर पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ महन्त सायं 7:00 बजे चंद्रपुर से रायगढ़ जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

error: Content is protected !!