FIR : जांजगीर. ससुर और साला सहित 5 लोगों ने दामाद से की गाली-गलौज और मारपीट, जान से मारने की भी दी धमकी

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती थाना क्षेत्र के मसानियाकला में ससुर और साला सहित 5 लोगों ने दामाद से गाली-गलौज कर मारपीट की. साथ ही, जान से मारने की धमकी भी दी.



सकरेली कला निवासी अर्जुन पटेल ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अपने माता-पिता के गांव मसनियाकला में जाकर रह रही है.
अर्जुन पटेल ने कई बार वापस बुलाने की कोशिश की, लेकिन अर्जुन पटेल की पत्नी उसके पास नहीं आई और अर्जुन पटेल अपनी पत्नी को लेने के लिए मसनियाकला पहुंचा.

इसे भी पढ़े -  Sakti Bike Thief : हसौद में नास्ता करने गए व्यक्ति की बाइक हुई चोरी, केस दर्ज

मसनियाकला में आरोपी ससुर और साला सहित 5 लोग मौजूद थे. यहां अर्जुन पटेल से गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस ने पांचों आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़े -  Champa Big News : प्रकाश इंडस्ट्रीज हादसे में झुलसे मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत, GM की पहले हो चुकी है मौत, 13 लोग झुलसे थे...

Related posts:

error: Content is protected !!