Police Action : घर में घुसकर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़, आरोपी नाबालिग लड़के को भेजा गया बाल सम्प्रेक्षण गृह कोरबा

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर पुलिस ने घर में घुसकर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायालय के आदेश पर बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है.



पुलिस के मुताबिक, 23 अप्रेल की रात्रि जब नाबालिग लड़की घर में सो रही थी, तब नाबालिग लड़का घर में घुसा और नाबालिग लड़की की बेइज्जती करने की नीयत से छेड़छाड़ की. इस दौरान लड़की ने अपनी दादी को बताई और दादी के चिल्लाने पर नाबालिग लड़का मौके से खिड़की तोड़कर फरार हो गया.

इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, करंट से हाथी की मौत मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, अब तक 16 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे...

मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 457 और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत जुर्म दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने आज आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है और न्यायालय के आदेश पर उसे बाल सम्प्रेक्षण गृह कोरबा भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : पशु तस्करी में वाहन उपलब्ध कराने एवं तस्करी में संलिप्त 3 माह से फरार आरोपी उड़ीसा-रायगढ़ बॉर्डर से गिरफ्तार, अन्य 4 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तार, 1 मवेशी की हुई थी मौत

error: Content is protected !!