जांजगीर-चाम्पा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तहसील ऑफिस अड़भार में तहसीलदार के पद पर बिसाहिन चौहान पदस्थ हैं.
उन्होंने मालखरौदा थाने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सुबह जब वह घर में थी तो उसका पति शराब पीकर घर आया और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा. महिला तहसीलदार ने दर्ज एफआईआर में बताया है कि पति के द्वारा आए दिन शराब पीकर गाली-गलौज एवं मारपीट की जाती है. इससे परेशान होकर तहसीलदार ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सुखसागर चौहान पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच की जा रही है.