जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के बिरगहनी गांव और सक्ती क्षेत्र के पोरथा गांव में मिट्टी का अवैध उत्खनन, परिवहन करते चेन माउंटेन और हाइवा को खनिज विभाग की टीम ने पकड़ा है और जुर्माने की कार्रवाई की है.सहायक खनि अधिकारी आरके सोनी ने बताया कि पोरथा में मिट्टी का अवैध खनन करने की सूचना पर खनिज विभाग की टीम ने दबिश दी और 1 चेन माउंटेन, हाइवा को जब्त किया. इसी तरह जांजगीर क्षेत्र के बिरगहनी गांव में भी मिट्टी का उत्खनन, परिवहन करते 1 माउंटेन, 1 हाइवा को जब्त किया है.