जांजगीर-चाम्पा. नैला क्षेत्र के मरकाडीह गांव में मिट्टी-मुरुम की अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे चेन माउंटेन, हाइवा को खनिज विभाग की टीम ने पकड़ा है.
खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नैला क्षेत्र में रेलवे की चौथी लाइन का विस्तार हो रहा है, जिसके लिए अवैध तरीक़े से मुरुम-मिट्टी का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था.
इसकी सूचना पर खनिज विभाग के इंस्पेक्टर आदित्य मानकर ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और चेन माउंटेन को सील किया, वहीं हाइवा को जब्त किया है. मामले में खनिज अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.