जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के बेलादुला गांव में आम लेने गई 11 साल की लड़की को सांप ने डस लिया. परिजन ने उसे जैजैपुर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां वह ठीक है. यहां परिजन ने जागरूकता दिखाई और सांप के डसने के बाद लड़की को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया और उनकी सजगता की वजह से लड़की की जान बच गई.
दरअसल, बेलादुला गांव की 11 वर्षीय बच्ची अंशु भारद्वाज, आम लेने गई थी, जहां वह फिसलकर गिर गई और फिर सांप ने उसकी उंगली को डस लिया. इसके बाद परिजन उसे लेकर जैजैपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर और स्टाफ ने तत्काल इलाज किया. इस तरह लड़की, अब खतरे से बाहर है.