Janjgir Big Accident : सड़क किनारे जा रहे राजमिस्त्री को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत, आक्रोशित लोगों ने 3 घण्टे चक्काजाम किया, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के कैथा गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे जा रहे राजमिस्त्री को कुचल दिया. हादसे में राजमिस्त्री धरमलाल कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने 3 घण्टे चक्काजाम कर दिया.



सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश दी और मृतक के परिजन को 25 हजार की मदद दी, जिसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 304-ए के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

हसौद थाना प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि कैथा गांव का राजमिस्त्री धरमलाल कश्यप को ट्रक ने कुचला था, जिससे उसकी मौत हुई है. घटना के बाद लोगों ने चक्काजाम किया था, जिन्हें मौके पर पहुंचकर शांत कराया गया. मामले में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मारी, हादसे में बुजुर्ग की मौत, CCTV में कैद हुई घटना

error: Content is protected !!