Janjgir News : तीन लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. सारागांव थाना क्षेत्र के लखुर्री नाला के पास से पुलिस ने तीन लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.



सारागांव पुलिस टीम देहात भ्रमण पर रवाना हुई थी इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति महुआ शराब रखा हुआ है और बेचने के फिराक में घूम रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी, जहां रितेश रात्रे महुआ शराब के साथ मिला.

पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गई है. आपको बता दें कि आरोपी रितेश रात्रे, कारीभांवर गांव का रहने वाला है.

error: Content is protected !!