Janjgir Big Update : बोर के गहरे गड्ढे में 51 घण्टे से फंसा मासूम राहुल, 49 घण्टे से रेस्क्यू जारी, 5 सौ से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी जुटे, शुरुआती कोशिश में रोबोटिक सिस्टम से नहीं मिली सफलता, अब टनल सिस्टम पर प्रशासन का ज्यादा फोकस, कलेक्टर ने ये कहा – विस्तार से पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव के 10 साल के मासूम राहुल साहू पिछले 51 घण्टे से गहरे बोर में फंसा है और उसे बचाने के लिए 49 घण्टे से रेस्क्यू जारी है. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला, एसपी विजय अग्रवाल और NDRF और SDRF की टीम लगी हुई है.



गुजरात से पहुंची रोबोटिक टीम ने भी राहुल को बोर से बाहर निकालने की कोशिश की और कई बार प्रयास किया गया, लेकिन राहुल के गड्ढे में पीछे चले जाने से उसका सम्पर्क रोबोट से नहीं हो रहा है और कनेक्शन नहीं होने से राहुल को बाहर नहीं निकाला जा सका. रोबोट सिस्टम से अभी भी प्रयास जारी है, वहीं टनल बनाने का कार्य भी जारी है. इसके लिए कई वाहन खोदाई कार्य में लगे हैं. अभी तक 55 फीट की खोदाई हुई है,

इसके बाद अभी 8-10 फीट की और खोदाई होगी. इस तरह टनल तैयार किया जाएगा. प्रशासन का अब टनल सिस्टम पर ज्यादा फोकस रहेगा, इसके लिए झारखंड और कोरबा से खदान एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है, वहीं अतिरिक्त मशीन भी मंगाई गई है, ताकि रेस्क्यू में कोई व्यवधान ना रहे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Action : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन, 2 दिनों में 25 ट्रैक्टर, 2 हाइवा और 4 JCB पर कार्रवाई, जिला टास्क फोर्स की कार्रवाई से हड़कम्प...

आपको बता दें, शुक्रवार की रात से NDRF और SDRF की टीम पहुंची है. पहले दिन हुक सिस्टम से मासूम राहुल को लिफ्ट करने की कोशिश हुई, लेकिन सफलता नहीं मिली. अभी भी यह कोशिश जारी है. दूसरी ओर टनल बनाने के लिए 6 जेसीबी और पोकलेन से खोदाई शुरू से लगातार जारी है. अब टनल सिस्टम पर अधिक जोर दिया जा रहा है.

कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि राहुल को बाहर लाने हरसम्भव कोशिश की जा रही है. रोबोटिक सिस्टम की टीम लगातार प्रयास कर रही है, वहीं बचे खोदाई कार्य को मशीनों से कराया जा रहा है. कुछ फीट और खोदाई बाकी है, जो घण्टे भर में हो जाएगा. इसके बाद टनल बनाने की कोशिश होगी. राहुल को बाहर लाने, जो भी प्रयास है, वह लगातार किया जा रहा है. राहुल की हलचल बनी हुई है, यह राहत की बात है. सीएम ने भी परिजन से बात कर परिवारजन का हौसला बढ़ाया है.

 

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मारी, हादसे में बुजुर्ग की मौत, CCTV में कैद हुई घटना

हेल्थ की टीम और एम्बुलेंस मौके पर
मासूम राहुल के स्वास्थ्य पर निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है. सीएमएचओ और सिविल सर्जन मौके पर हैं और वे राहुल की हर हलचल पर नजर रखे हुए हैं. साथ ही, हर संसाधन से लैस एम्बुलेंस भी मौके पर मौजूद है, ताकि जब राहुल को बाहर निकाला जाएगा तो उसे स्वास्थ्यगत कोई परेशानी ना हो और हर तरह से इलाज संभव हो. मौके पर आक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त संख्या में मंगाए गए हैं.

गड्ढे से पानी निकालने मासूम राहुल कर रहा मदद
बोर के अंदर गहरे गड्ढे में पानी रिस रहा है, जिसे रेस्क्यू दल द्वारा छोटे बर्तन से रस्सी के सहारे बाहर निकाला जा रहा है. यहां विशेष स्पाई कैमरे से निगरानी में यह बात सामने आई है कि बर्तन के नीचे जाते ही राहुल उसमें पानी भर दे रहा है, फिर उस बर्तन को रेस्क्यू के कर्मचारी ऊपर खींच ले रहे हैं. इस तरह अलग-अलग तरह से राहुल की एक्टिविटी बनी हुई है. परिवार के लोग, स्पीकर से उसे लगातार आवाज दे रहे हैं.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : जुआ खेलते 6 पटवारी समेत 8 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष शामिल, पकड़े गए जुआरियों में जांजगीर, कोरबा, बिलासपुर और सक्ती जिले के हैं पटवारी...

error: Content is protected !!