जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा के पिहरीद गांव के 10 साल के राहुल, बस कुछ ही वक्त में बोर से बाहर आ जाएगा. इसे देखते हुए पिहरीद गांव से बिलासपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए हैं. इसके बाद पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. चिंता इस की बनी हुई है कि राहुल ने आज 10-12 घण्टे से कुछ नहीं खाया है, जिसकी वजह से वह विशेष स्पाई कैमरे में सुस्त नजर आ रहा है.
आपको बता दें, राहुल पिछले 77 घण्टे से गहरे बोर में फंसा है और उसे बचाने के लिए 75 घण्टे से रेस्क्यू चल रहा है. कलेक्टर, एसपी, NDRF, SDRF समेत 5 सौ से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी पिछले 4 दिनों से डटे हैं. दुआओं का दौर जारी है और सभी राहुल की कुशल वापसी की कामना कर रहे हैं.
तमाम विपरीत हालात के बाद भी राहुल ने अब तक अपने मनोबल से खुद को मजबूत रखा है, जिसकी वजह से वह पिछले 77 घण्टे से जिंदगी से जूझ रहा है. फिलहाल, NDRF, SDRF की टीम रेस्क्यू में लगी है, वहीं स्वास्थ्य महकमा को अलर्ट कर दिया गया है, जिसके बाद एम्बलेन्स लेकर स्वास्थ्य अमला मौके पर तैनात है.