जांजगीर-चाम्पा. डभरा थाना क्षेत्र के आरकेएम पॉवर प्लांट के गेट के सामने शव रखकर आक्रोशित लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है और मुआवजे, परिवार के एक सदस्य को कम्पनी में नियमित नौकरी, युवक की मौत की जांच करने की मांग की जा रही है. मामले की सूचना के बाद मौके पर डभरा एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी और टीआई मौजूद हैं. फिलहाल, मौके पर तनाव है और लोगों की भीड़ जुटी हुई है.
दरअसल, बांधापाली गांव के शंकरलाल की लाश आज सुबह सड़क पर कीचड़ से लथपथ हालत में मिली. यहां से युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया था. बाद में, ग्रामीण शव को लेकर आरकेएम पॉवर प्लांट के गेट पर पहुंचे और शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. फिलहाल, मामले में पुलिस की जांच जारी है. युवक की मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट तौर पर पता चल सकेगा.