Janjgir Arrest : शराब पीकर मारपीट कर प्रताड़ित एवं आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी पति गिरफ्तार, जैजैपुर पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर थाना क्षेत्र के करौवाडीह में पत्नी से मारपीट एवं आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



आपको बता दें कि 2013 में मनोज कुमारी साहू की शादी करौवाडीह गांव निवासी रामरतन साहू से हुई थी. जिनके दो बच्चे 04 वर्ष का पुत्र मनीष साहू और 06 वर्ष की पुत्री प्रीति साहू थी. मनोज कुमारी साहू का पति रामरतन साहू हमेशा शराब पीकर उससे मारपीट कर प्रताड़ित किया करता था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

21 जनवरी 2019 को उसके पति रामरतन साहू के द्वारा शराब पीकर अपनी पत्नी से मारपीट किया, जिससे परेशान होकर वो अपने दोनों बच्चों के साथ 22 जनवरी 2019 को गांव के तालाब इंद्रा सागर में गहरे पानी में कूदकर बच्चों सहित आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया.

जांच में पाया कि पुलिस ने आरोपी रामरतन साहू ने अपनी पत्नी से मारपीट कर प्रताड़ित कर आत्महत्या करना पाया गया. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 498 के तहत जुर्म दर्ज किया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

मामले में पुलिस ने आरोपी पति रामरतन साहू को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!