भारत बंद : जांजगीर में भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक नारायण चन्देल और भाजपा नेताओं ने दुकानदारों से भारत बंद को समर्थन देने का आव्हान किया, मुख्यमार्ग में निकले भाजपा नेता

जांजगीर-चाम्पा. राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना को लेकर जांजगीर-चाम्पा जिले में भी भारत बंद का मिला-जुला असर दिखा. जिला मुख्यालय जांजगीर में भाजपा के प्रदेश महामंत्री नारायण चन्देल और अन्य भाजपा नेताओं ने दुकानदारों से भारत बंद के तहत दुकानें बंद करने का आव्हान किया.



यहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और कन्हैया को न्याय दिलाने की मांग की. इस दौरान भाजपा नेताओं ने नैला स्टेशन के पास से दुकानदारों को दुकानें बंद करने आव्हान किया, जिसके बाद भाजपा नेता, मुख्य मार्ग से नेताजी चौक और कचहरी चौक तक पहुंचे. इस दौरान दुकानदारों ने दुकानें बन्दकर समर्थन किया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : पटाखा फोड़ने से मना करने पर फिर विवाद, चली चाकू, रॉड और डंडे से हमला, शिक्षक और उनके शिक्षक भाई पर चाकू से हमला, पिता और बहन पर रॉड और डंडे से किया वार...

इस मौके पर लीलाधर सुल्तानिया, अमर सुल्तानिया, मनमथ शर्मा, संजय शर्मा, आशुतोष गोस्वामी, विवेका गोपाल, हितेश यादव, विकास शर्मा, राहुल सेन, जितेंद्र देवांगन समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

error: Content is protected !!