Janjgir Bike Thief : सक्ती के टेमर फटक के पास 4 बाइक के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने टेमर फटक के पास से चार बाइक के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
सक्ती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति चोरी की बाइक बेचने की फिराक में टेमर फटक के पास ग्राहक की तलाश कर रहे हैं.



पुलिस ने इस सूचना टेमर फटक के पास दबिश दी और आरोपी रघुवीर सहिस, कमल केंवट से 4 बाइक को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

आपको बता दें कि आरोपी रघुवीर सहिस, कोरबा जिले के रामसागर पारा का रहने वाला है, जो अभी स्टेशन पारा सक्ती में रहता है, वहीं दूसरा आरोपी कमल केंवट सक्ती क्षेत्र के सोंठी गांव का रहने वाला है.

error: Content is protected !!