Janjgir Big Breaking : पारस पत्थर मिलने की बात को लेकर बुजुर्ग बैगा की हत्या, 8 जुलाई से लापता था बुजुर्ग बैगा, जंगल में दफन मिली बुजुर्ग बैगा की लाश, अपहरण कर ले गए थे बदमाश

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मुनुन्द गांव से लापता बुजुर्ग बैगा की लाश बलौदा क्षेत्र के कटरा जंगल में मिली है. बदमाशों ने हत्या कर उसकी लाश को दफन कर दिया था. सिटी कोतवाली और बलौदा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.दरअसल, पारस पत्थर की बात को लेकर 8 जुलाई को बदमाश, नकाब बांधकर मुनुन्द गांव के बाबूलाल यादव के घर पहुंचे थे. यहां बदमाशों ने उसकी पत्नी को बंधक बना लिया. इस दौरान घर से नगदी और जेवर भी ले गए और पारस पत्थर को लेकर बाबूलाल का अपहरण कर लिया. इस दौरान पारस पत्थर को लेकर बुजुर्ग के घर को भी खोद डाले थे.



इसे भी पढ़े -  Bamhanidih Accident : सोंठी गांव में बाइक ने पैदल जा रहे व्यक्ति की मारी टक्कर, हादसे में पैदल जा रहे व्यक्ति को आई चोट, बम्हनीडीह थाना बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज

इसके बाद, बाबूलाल की पत्नी ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस ने कॉल डिटेल की जांच की. साथ ही, अन्य बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही थी.
इस बीच संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर रही थी, जिसमें पता चला कि बुजुर्ग की हत्या कर शव को कटरा के जंगल में दफन कर दिया था.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पुलिस ने बाहर निकलवाया और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता की मौत का मामला, हत्या का आरोप लगाते हंगामा किया, जांच की मांग की, मामले को लेकर SP ने कहा...

error: Content is protected !!