JanjgirChampa Police Action : 12 लीटर महुआ शराब और 35 नग देशी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, चाम्पा पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के कोसमंदा और कुरदा गांव से दो आरोपी को पुलिस ने 12 लीटर महुआ शराब और 35 नग देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.



चांपा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोसमंदा गांव में संतोष खरे बड़ी मात्रा में महुआ शराब रखा हुआ है और बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है, पुलिस ने कोसमंदा गांव में दबिश दी और आरोपी संतोष खरे को 12 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

इसी प्रकार कुरदा गांव से 35 नग देशी शराब के साथ आरोपी अशोक देवांगन को गिरफ्तार किया है और उसे भी न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!