JanjgirChampa Big Breaking : धारदार हथियार और ईंट-पत्थर से हमला कर युवक की हत्या, 10-12 संदेहियों से पूछताछ कर रही पुलिस, झगड़े के बाद हुई खूनी वारदात

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा क्षेत्र के भोजपुर में खूनी वारदात के बाद सनसनी फैल गई है. धारदार हथियार और ईंट-पत्थर से हमला कर युवक की हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और साक्ष्य जुटा रही है. साथ ही, हत्या के मामले में 10-12 संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.



जानकारी के मुताबिक, मिशन रोड के डब्बू का बस स्टैंड के पास कुछ लोगों से विवाद हुआ, जिसके बाद विवाद होते-होते वे भोजपुर पहुंच गए. यहां विवाद इतना बढ़ा कि धारदार हथियार और ईंट-पत्थर से हमला कर युवक डब्बू की हत्या कर दी. विवाद के दौरान डायल 112 को सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची तो डब्बू की हत्या हो गई थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

मामले की गम्भीरता को देखते हुए चाम्पा पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

आपको बता दें, मृतक डब्बू, हत्या समेत अन्य मामले का आरोपी है और वह आदतन बदमाश था. बताया यह भी जा रहा है कि जिन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है, उनमें से कई आदतन बदमाश हैं.

error: Content is protected !!