नई दिल्ली। ‘कॉफी विद करण 7’ के पांचवे एपिसोड का प्रोमो आ चुका है। इस बार आमिर खान और करीना कपूर खान शो में पहुंचे। अगर अक्षय कुमार और सामंथा रुथ प्रभु वाले एपिसोड को छोड़ दिया जाए तो करण जौहर ने अपने इस शो में हर सेलेब से उनकी सेक्स लाइफ और निजी जिंदगी के बारे में सवाल जरूर पूछे हैं। करीना और आमिर खान भी जब ‘कॉफी विद करण 7’ में पहुंचे तो फिल्ममेकर ने उन्हें भी नहीं बख्शा।
कॉफी विद करण का प्रोमो सामने आते ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि करण जौहर करीना से पूछते हैं, कि बेबीज होने के बाद क्या क्वालिटी सेक्स एक मिथक होता है या फैक्ट..? करण जौहर के इस सवाल पर करीना उनकी टाँग खींचते हुए मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि ‘तुम्हें पता नहीं होगा।’ करीना के इस जवाब पर करण थोड़ा अनकंफर्टेबल हो जाते हैं और उनसे कहते हैं कि मेरी मां ये शो देखती हैं।