Sheorinarayan Sawan Jhula : धार्मिक नगरी शिवरीनारायण सावन झूले के रंग में रंगा, झूले में भगवान को विराजित किया गया, भक्त झुला रहे झूला

जांजगीर-चाम्पा. धार्मिक नगरी शिवरीनारायण अभी सावन झूले के रंग में रंगा हुआ है. मठ मंदिर में सावन झूला में भगवान को विराजित किया गया है और भक्तों द्वारा झूला झुलाया जा रहा है. भगवान को आकर्षक परिधान पहनाया गया है. यहां दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंच रहे हैं. सावन झूला महोत्सव के तहत मठ मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, वहीं लाइटिंग की गई है.



इसे भी पढ़े -  Mulmula News : पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है : चुन्नीलाल साहू

आपको बता दें, शिवरीनारायण में सावन झूले की परंपरा कई दशकों से है. यहां सावन माह की तृतीया से सावन झूले की शुरुआत होती है, जो सावन पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन तक चलता है.

छग गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं मठाधीश राजेश्री महन्त रामसुंदर दास ने बताया कि शिवरीनारायण के मठ मंदिर में सावन झूले की पुरानी परंपरा है. सावन झूले में भगवान को झुलाया जाता है और भक्त भी बड़ी श्रद्धा से दर्शन कर भगवान को झूला झुलाकर खुद को तृप्त करते हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Rape FIR : अकलतरा नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद पर रेप की FIR दर्ज, FIR के बाद पार्षद फरार, अकलतरा पुलिस कर रही तलाश

Related posts:

error: Content is protected !!