जांजगीर-चाम्पा. नैला चौकी क्षेत्र के कापन गांव में आंगनबाड़ी सहायिका के घर से हजारों रुपये सहित जेवरात की चोरी हुई है. नैला पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी सहायिका घर के ताला बंद कर कोरबा जिले के चैतमा गांव गई हुई थी. जब वह वापस आई और घर पहुंचकर देखा तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था और घर में रखे जेवरात व नगदी रकम को कोई अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.