Janjgir Tiranga Yatra : विधायक नारायण चन्देल के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 फीट लंबे तिरंगा को लेकर यात्रा निकली

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में विधायक नारायण चन्देल के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 फीट लंबे तिरंगा को लेकर लोगों ने यात्रा निकाली. इस दौरान देशभक्ति जयघोष से गुंजायमान होते रहा.



नैला स्टेशन से तिरंगा यात्रा शुरू हुई, जो स्टेशन रोड नैला से होते हुए नेताजी चौक पहुंची. यहां से तिरंगा यात्रा कचहरी चौक पहुंची, जहां समापन हुआ.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : सखियों को क़ृषि और पशुपालन के क्षेत्र सम्पूर्ण जानकारी हो : डीएमएम, दो जिले की 35 क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियां ले रही ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण

इस मौके पर विधायक नारायण चन्देल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75 साल होने पर अमृत महोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया है. हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराने लोगों से आव्हान करते तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें लोगों ने भागीदारी निभाई.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Champa Big News : प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण कराने के आरोप का मामला, हिरासत में लिए गए 2 लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 151 के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई की, कल रात में ग्रामीणों ने कोई कार्रवाई नहीं करने नवागढ़ थाना का घेराव किया था...

error: Content is protected !!