Janjgir Accident : दो ट्रेलरों में आमने-सामने भिड़ंत, घायल वाहन चालक और हेल्पर CHC में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के चारपारा के पास रेज रफ्तार दो ट्रेलरों में आमने-सामने टक्कर हो गई. घटना के बाद ट्रेलर चालक और हेल्पर को बम्हनीडीह सीएचसी में भर्ती कराया गया है और बम्हनीडीह पुलिस जांच में जुटी हुई है.



बम्हनीडीह थाने के टीआई सुनीता नाग बंजारे ने बताया कि रायगढ़ के जिंदल प्लांट से लोहे का एंगल लेकर ट्रेलर रायपुर जा रहा था. इसी दौरान दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर से टक्कर हो गई. घटना के बाद दूसरी ओर से आ रहे ट्रेलर के चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया है, वहीं रायगढ़ से आ रहे ट्रेलर के चालक और हेल्पर को काफी चोट आई है, जिन्हें बम्हनीडीह सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़े -  Bamhanidih Accident : सोंठी गांव में बाइक ने पैदल जा रहे व्यक्ति की मारी टक्कर, हादसे में पैदल जा रहे व्यक्ति को आई चोट, बम्हनीडीह थाना बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज

फिलहाल, घटना की सूचना के बाद बम्हनीडीह पुलिस जांच में जुट हुई है. बम्हनीडीह सीएचसी में भर्ती घायल उमेश साकेत और अमित साकेत मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद सड़क पर जाम भी लग गया था.

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Accident Death : शबरी पुल पर अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरा, मौके पर ही हुई मौत

error: Content is protected !!